Search This Blog

Monday, 13 June 2016

१- फ़रिश्ते..
छोटे से फ़रिश्ते देखे  
सपने में एक दिन
कानों पर बैठकर मेरे
पर्दे बदल रहे थें
नसों में कुछ खींचतान
पुर्ज़े पुर्ज़े चेक कर रहे थे
पूँछा तो  बोले ...
“ तुम सुनती क्यों नहीं
कचनार के पेड़ देखतो हो
हर रोज़ अपने रस्ते पर
पिकप बिल्डिंग वाले  
कितने प्यारे हैं वो सारे   
कुछ कहना चाहते हैं
बतियाना है उनको     
बातें करती क्यों नहीं ?
तुम कुछ सुनती क्यों नहीं ? 

 2- बारिश 
 बारिश जब होती थी
कॉपी से पन्ने फाड़कर
नावें बनाते थें हम लोग
डाल देते थें एक निशान भी
नांव के किसी कोने पर
कि ये मेरी है , वो तेरी है
घर के पास वाली गली में
पानी भर जाता था जहाँ
छोड़ आते थें उनको
फिर कई कई दिनों तक
बस वही एक सोच
कि कहाँ तक पहुंची होगी ?
अटक गयी हो कहीं ?
और रात में बरसता था पानी जब
तो फिकर और भी बढ़ जाती थी
अंधरी रात है जोर की बरसात है
महासागरों से गुज़र रही होगी
रब्बा मेरी नांव को सलामत रखना
नांव दिखी थी आज एक
किसी बच्चे ने तैरायी होगी
तो अपनी नांव याद गयी
कहते हैं बातें जो करीब हो दिल के
कह देनी चाहिए ...
वरना हम उन्हें भूल जाते हैं |


  
१- love story एक पेड़ की ...

खेत से सटा एक पेड़ होता था गाँव में
थोड़ा सा वो रस्ते पर आने लगा था
फिर जाने कब एक नया पेड़ चुपके से
ठीक इसके सामने आकर खड़ा हो गया
दोनों की आपस में क्या बात हुई
गांववाले नहीं जानते ... कोई नहीं जानता
दोनों ख़ामोशी से पलते रहे मगर
पर कुछ सालो बाद ...
उस बुज़ुर्ग पेड़ को काट दिया गया था
रस्ते में अड़चन जो पैदा करने लगा था
लोग कहतें है , पर वो दूसरा वाला पेड़
वो भी बस कुछ हफ़्ते ही चला
इसके जाने के बाद , बुझा बुझा रहने लगा था
फिर एक दिन आंधी में गिर गया
पूरा गाँव पहुंचा था इसे देखने
कोई जड़ ही नहीं थी इसकी अपनी
उस बुज़ुर्ग पेड़ की जड़े गहराई में इस तक पहुंची थी
ये उसी का पानी पीता था उसी का खाना खाता था
उसी के लिए आया था बस ...
पेड़ भी कमाल करते है !!
कैसे कैसे रिश्ते बना लेते है !!


 2-Inspired by Siraj Aurangabadi ...when neither you exist nor I exist ...

अब कोई "जूनून" नहीं रहता वहाँ
ही कोई "परी" ....
अब जो बचा है वोकुछ नहींहै
ख़ाली है सब ... मगर कहते है
एक बार इबादत परवान चढ़ी थी
इतनी चढ़ी कि ऊपर पहुँच गयी
ख़ुदा की रज़ा से फिर ...
एक हवा बह चली थीं
बह गया था सब उसमें
वजूद ज़हेन अक्ल इल्म
सब बह गया
और अब ...
जुनूं रहा परी रही
तो तू रहा मै रही ......

१-एक क्राइस्ट था ..

गाँव में हर साल , क्रिसमस के नाटक में
वो ही क्राइस्ट बनता था ..
नाटक करते हुएँ धीरें धीरें
अचेतन उसका चेतन बनता जाता था
हर अन्याय पर अवाज़ उठाता वो  
ककंड पत्थर से मारा जाता था
फिर.. एक दिन उसे कोई मिला
जिसने उसे पहचान लिया
भीतर बाहर सब जान लिया
दफ़न करते वक़्त वो बोला
आज इसका नाम बर्फ़ पर लिखा है
पर ये बर्फ़ पिघलती जायेगी
और वो दिन भी आएगा
ये जब नदी बन जाएगा |
एक क्राइस्ट था....

2- एक जुगनी थी 
एक जुगनी थी ...
वो मीठे पान खाती थी
लाहौरी सूट पहनती थी
फुर्तीली बिल्ली जैसी थी
कूदा फांदा करती थी
एक जुगनी थी ...
निडर निर्भीक बच्ची थी
कमली थी दीवानी थी
बारिश जैसी दिखती थी
घूम घूम कर चलती थी
बस नाचा गया करती थी
एक जुगनी थी ...
पाक़ साफ़ सी बच्ची थी
पतंग जैसी उड़ती थी
डोरी रब को थमाती थी
नशे में उड़ती फिरती थी
रब की राज दुलारी थी
एक जुगनी थी ...
पीपल जैसी लगती थी
न बोया किसी ने
न फसल किसी की
मर्ज़ी से उगती फिरती थी
एक जुगनी थी ...







एक ..

जुदाई नहीं होती प्यार में
जुदा नहीं करता ये कभी
कर ही नहीं सकता
बांधता है बस .. बाँध बनाता है
हिम्मत ताक़त और...
और भी ज़्यादा पानी देकर
बहना सिखाता है नदी को
अकेले ....
फिर छोड़ देता है
जुदा नहीं करता ये कभी
कर ही नहीं सकता ....

दो ..
बरसते हुए एक दफ़ा
बारिश की एक बूँद ने
चमेली से कहा " प्रिय
मुझे अपने ह्रदय में बसा लो"
वो कुछ कहती इसके पहले ही
बूँद बरस गयी।
चमेली तो बस सोच में पड़ गयी
वो कहती भी तो क्या ?
जबकि वो जानती थी
बूँद को आगे बढ़ना होगा
मरना होगा बरसना होगा
उधर वो बूँद बगैर जवाब ही
बरस गयी ....
वो भी तो जान चुकी थी कि
फ़ना होकर भी एक रास्ता है
पौधें की जड़ में समाकर
पहुँच भी गयी
और अब वही रहती है
चमेली के ह्रदय में....

तीन ..

तकलीफ़ में नहीं देख पाता था
किसी को भी वो ...
दुखी लोगो की आंखों में देखकर
उनके आँसू खींच लिया करता था
आसुओं को अंजुरी में भरकर फिर
एक तालाब में फेंक देता था
रोज़ाना जाने कितने आसूँ
भरता था उस तालाब में
शाम को आकर आंसुओं के इस
तालाब किनारें बैठ जाता था
गौर से देखा करता था
एक एक आसूँ को
बंद आँखों से महसूस कर उन्हें
वो सबके आसूँ रोता था ...
तालाब जब सूख जाता था
वो फिर निकल जाता था
कोई फ़कीर पीर बाबा होगा
एक कहानी में पढ़ा था |