तुम हो ...
मै जानती हूँ 
मेरे आस पास हो, ये भी खबर
है 
दिख जाते हो ना , यहाँ वहाँ
कभी कभी 
मिलने वाले होते हो जब भी
कहीं 
पहले से पहचान लेती हूँ
तुम्हे 
सब कहीं हो , सब जगह 
जानती हूँ मै अच्छे से 
जब कोई पास नहीं होता , 
तब तुम हमेशा होते हो 
भीड़ में भी तो आओ ना कभी 
लोग मुझे पागल समझते है..
No comments:
Post a Comment